Haryana Assembly Elections : हरियाणा BJP में नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी, पूर्व पंचायत मंत्री समेत 3 बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल

0
214
हरियाणा BJP में नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी, पूर्व पंचायत मंत्री समेत 3 बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल
हरियाणा BJP में नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी, पूर्व पंचायत मंत्री समेत 3 बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल

Haryana Assembly Elections, चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित बनाने के लिए नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टोहाना विधानसभा सीट से विधायक एवं पूर्व की BJP-JJP गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेन्द्र बबली ने भी अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत कर दी है.

भाजपाई हुए बबली

जजपा के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने आज नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया है. देवेन्द्र बबली के बीजेपी की ओर से टोहाना सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने ऐसी कोई जानकारी होने से स्पष्ट इंकार किया है.

खट्टर ने किया था रास्ता साफ

बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में देवेन्द्र बबली ने टोहाना से तत्कालीन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. चुनाव प्रचार के दौरान बबली ने सुभाष बराला पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद गठबंधन सरकार के दौरान भी कई मर्तबा दोनों के बीच जबरदस्त तल्खी देखने को मिली थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुभाष बराला को राज्यसभा भेजकर बबली के लिए रास्ता साफ कर दिया था. ऐसे में अब उनके बीजेपी की ओर से टोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.

2 और नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

पूर्व सहकारिता मंत्री के बेटे एवं कल ही जेल सुपरिटेंडेंट पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इसके अलावा JJP के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कबलाना ने भी भाजपा में अपनी आस्था व्यक्त की है. दिल्ली में प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब देव ने सभी नेताओं को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया.