The Prime Minister asked for a cocaine, a nurse, and did not know it: प्रधानमंत्री ने लगवाई कोवैक्सीन, नर्स से बोले, लगा दी पता ही नहीं चला

0
255

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस पर फतह हासिल करने के लिए वैक्सिनेशान का कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के दूसरे दौर का शुभारंभ हुआ। इसमें सबसे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली केएम्स में जाकर कोरोना वायरस का वैक्सीन लगवाया। दिल्ली के आॅल इंडिया इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (एम्स) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई। उन्हेंदो नर्सोंने टीके की खुराक दी। टीकाकरण के समय पीएम के साथ मौजूद नर्स ने अपना अनुभव बताया। नर्स पी निवेदा ने कहा, सर (पीएम मोदी) को भारत बायोटेक के कोवाक्सिन की पहली खुराक दी गई है, दूसरी खुराक 28 दिनों में दी जाएगी। टीकाकरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्स से पूछा आप कहां के हो? वैक्सीन लगने के बाद उन्होंनेनर्स से कहा कि “लगा भी दी, पता भी नहीं चला। पीएम मोदी की ओर से वैक्सीन लगवाते हुए ट्विटर पर शेयर की गई फोटो में आपको दो नर्स नजर आ रही हैं। जिसमें एक नर्स तो पीएम के पीछे खड़ी हुई नजर आ रही हैं और एक वैक्सीन लगाते हुए नजर आ रही हैं, जो कि पी निवेदा हैं। निवेदा पुडुचेरी की रहने वाली हैं। पीएम मोदी के बगल में खड़ी नर्स केरल की रहने वाली है। पीएम मोदी के टीका लगवाने के साथ ही देशभर में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है।