नई दिल्ली। देश में इस समय पेट्रोल-डीजल कीमते लगातार बढ़ रही हैं। जिसके कारण जनता मेंअसंतोष की भावना है। देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजलों की कीमत पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बड़ा बयान दिया। वित्तमंत्री ने कहा कि यह अफसोसजनक मुद्दा है और कीमतें में कमी के अलावा कोई भी जवाब लोगों को संतुष्ट नहीं कर सकता। केंद्र और राज्य दोनों को उपभोक्ताओं के लिए उचित स्तर पर खुदरा ईंधन मूल्य में कमी लाने के लिए बात करनी चाहिए । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई मेंकहा कि ओपीईसी देशों ने उत्पादन का जो अनुमान लगाया था, वह भी नीचे आने की संभावना है जो फिर से चिंता बढ़ा रहा है। तेल के दाम पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। इसे तकनीकी तौर पर मुक्त कर दिया गया है तेल कंपनियां कच्चा तेल आयात करती हैं , रिफाइन करती हैं और बेचती हैं। गौरतलब है कि लगातार 12वेंदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों मेंवृद्धि हो रही है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.58 रुपये पर चला गया। डीजल भी 37 पैसे का छलांग लगा कर 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 101.22 पर नॉटआउट है तो वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में अपने पहले शतक से केवल 40 पैसे दूर है। हालांकि अनूपपुर जिले में सामान्य पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये का आंकड़ा पार चुकी है। आज यहां 100.98 रुपये लीटर बिक रहा है। साल 2021 में पेट्रोल अब तक 6.46 रुपये महंगा हो चुका है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर
डीजल रुपये/लीटर
चंडीगढ़ 87.16 80.67
श्रीगंगानगर 101.22 93.23
इंदौर 98.69 89.34
भोपाल 98.6 89.23
जयपुर 97.1 89.44
मुंबई 97 88.06
पुणे 96.64 86.38
बेंगलुरु 93.61 85.84
पटना 92.91 86.22
चेन्नई 92.59 85.98
कोलकाता 91.78 84.56
दिल्ली 90.58 80.97
लखनऊ 88.86 81.35
रांची 88.08 85.6