हर रोज लाखों की संख्या में देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालू
Prayagraj Maha Kumbh (आज समाज), प्रयागराज : प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को भारी संख्या में पहुंचने का सिलसिला जारी है। मकर संक्रांति से शुरू हुआ महाकुंभ अभी 26 फरवरी तक चलना है। इसके साथ ही रविवार तक प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 41 करोड़ को पार कर गया था। इसी के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा आसानी से 50 करोड़ को पार कर जाएगा। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-विदेश से आम भक्तों के साथ-साथ कई जानी मानी हस्तियां भी पहुंच रहीं हैं। देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भी संगम पर पवित्र स्नान कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहीं हैं। राष्ट्रपति अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी। उनकी यात्रा को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
मौनी अमावस्या पर सर्वाधिक आठ करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में अब तक मौनी अमावस्या पर सर्वाधिक आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर अमृत स्नान किया। एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ से ज्यादा और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई, इसके अलावा वसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। पूरे देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि रेल और रोडवेज को अतिरिक्त ट्रेनों और बसों का संचालन करना पड़ा रहा है।
ये भी पढ़ें : Manipur Breaking News : सीएम के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक उथल-पुथल
ये भी पढ़ें : National News Update : फिजी से रक्षा संबंध होंगे मजबूत : राजनाथ सिंह