Himachal News : वर्तमान सरकार ने हिमकेयर कार्ड बंद कर दिया : भाजपा

0
53
वर्तमान सरकार ने हिमकेयर कार्ड बंद कर दिया : भाजपा
वर्तमान सरकार ने हिमकेयर कार्ड बंद कर दिया : भाजपा

दो साल के कार्यकाल से पहले ही रंग दिखाने लगी सुक्खू सरकार : राकेश शर्मा

Himachal News (आज समाज) धर्मशाला। प्रदेश सरकार खुद तो जनता की केयर करने में नाकाम साबित हुई है, ऊपर से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शुरू की गई भाजपा सरकार द्वारा हिमकेयर योजना से भी प्रदेशवासियों को सुक्खू सरकार ने महरूम कर दिया है। यह आरोप प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में लगाए हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना से छूटे लोगों को कैशलेस उपचार की सुविधा हेतू पूर्व जयराम सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की थी।

वर्तमान सुक्खू सरकार ने हिमकेयर कार्ड को निजी अस्पतालों में बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार के इस आदेश को तुगलकी फरमार करार देते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार अब सरकारी कर्मचारियों को भी हिमकेयर का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही कहती आ रही है कि सुक्खू सरकार कर्मचारी व जन विरोधी है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सरकार ने खुद कर्मचारी वर्ग के लिए हिमकेयर योजना को प्रतिबंधित करके दे दिया है।

राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के भीतर और बाहर 292 अस्पतालों में हिमकेयर की सुविधा दी जा रही थी, जिनमें 141 निजी अस्पताल थे। हिमकेयर की सरकार पर अभी भी 370 करोड़ की देनदारी लंबित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जनता को सडक, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं  देने के दावे खोखले साबित हो चुके हैं। जनता को भी अपनी गलती का एहसास होने लगा है तथा लोग अब जयराम सरकार के कार्यकाल को याद करने लगे हैं।