Rewari News: गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ की मारपीट

0
155
गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ की मारपीट
Rewari News: गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ की मारपीट

एसपीओ के साथ की मारपीट, एसएचओ की वर्दी फाड़ी
(आज समाज) रेवाड़ी: जिले के एक गांव में गैगरेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट करने व एक कर्मचारी की वर्दी फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में घुसकर पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रेवाड़ी के गांव जाटूवास में सोमवार शाम को पुलिस की एक टीम गैंगरेप के योगेश आरोपी को पकड़ने गई थी।

पुलिस ने जैसे ही योगेश को गिरफ्तार किया तो वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। पुलिस के समझाने पर भी युवक नहीं माने। वह पुलिस टीम के साथ बदसलूकी पर उतर आए। विरोध के बावजूद जब पुलिस टीम आरोपी को गांव जाटुवास से थाना मॉडल टाऊन की तरफ ले जाने लगी तो पीछे से दो बाइक पर तीन युवक पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपियों को छुड़वाने के लिए थाने तक पहुंच गए। उन्होंने एक एसपीओ के साथ मारपीट करते हुए थाने के एमएचसी की वर्दी तक फाड़ दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन में मामला दर्ज करके तीनों आरोपी गांव जाटूवास निवासी अंकित, अमन व सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

नौकरी दिलाने के बहाने से बुलाकर किया दुष्कर्म

भिवानी जिले की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान मोबाइल चेट के जरिए मुकेश से हुई। मुकेश ने बताया कि वह एक कंपनी में बतौर मैनेजर नौकरी करता है और उसे भी अच्छी कंपनी में जॉब दिला देगा। 23 अक्टूबर को मुकेश ने उसे रेवाड़ी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया। आरोपी उसे रेवाड़ी शहर में ही एक अनजान होटल में ले गया। वहां उसे जबरदस्ती बीयर पिला दी। इसी दौरान आरोपी का एक ओर साथी भी वहां आ गया। दोनों आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुकेश, जितेन्द्र व योगेश को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल