The Police Team Of Karnal : पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से लगभग 80 लाख रुपये का सामान किया बरामद

0
289
पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), The Police Team Of Karnal, करनाल,10 जून, इशिका ठाकुर: 

करनाल डिटेक्टिव स्टाफ की पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपए की नगदी तथा गहने बरामद किए हैं।

इस पर जानकारी देते हुए करनाल डिटेक्टिव स्टाफ के उप निरीक्षक अनिल कुमार

उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम जयकुमार है जोकि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है आरोपी चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने के अपराध में पहले सजा भी काट चुका है और अभी फरवरी 2023 में भी सजा काट कर आया है। पकड़े गए आरोपी ने पिछले दिनों सेक्टर 13 में एक आढ़ती के घर से जब परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे तो आरोपी ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए घर में रखे लाखों रुपए के गहनों तथा नकदी पर हाथ साफ किया था।

आरोपी से लाखों रुपए के डायमंड तथा सोने-चांदी के गहने व नकदी बरामद की

पुलिस ने सेक्टर 5 मेरठ रोड के नजदीक से पकड़े गए आरोपी से लाखों रुपए के डायमंड तथा सोने-चांदी के गहने व नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी जयकुमार वारदात को अंजाम देने से पूर्व घर की रेकी करता था व चोरी करने के बाद घर में रखी शराब को भी इत्मीनान से बैठकर पीता था।

आरोपी चोरी किये हुए नकदी व गहनों को गंदे नाले में छिपाकर रखता था। आरोपी के ऊपर पहले से चोरी की वारदात के 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा 3 दिन के रिमांड पर लेने के बाद जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था ओर आरोपी को नशे की आदत है व आरोपी खानाबदोश प्रवृत्ति का है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :  Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल

Connect With Us: Twitter Facebook