कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा पार्षद, आप ने किया बहुमत होने का दावा
Amritsar News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में अभी तक मेयरों और अन्य अहम पदों को लेकर राजनीति जारी है। गत माह जिन शहरों में नगर निगम के चुनाव हुए थे उनमें अमृतसर भी शामिल था। यहां पर कांग्रेस 40 पार्षदों के बावजूद मेयर बनाने में कामयाब नहीं हो पा रही। वहीं आम आदमी पार्टी यह घोषणा कर चुकी है कि अमृतसर में उनका मेयर बनेगा। हालांकि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस से कम पार्षद जीत पाए लेकिन पार्टी का कहना है कि उनके पास मेयर बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत है।
आप के बड़े नेता दिल्ली चुनाव में व्यस्त
आप की दुविधा यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सहित बड़े नेता इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ले में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में पार्टी ने मेयर बनाने का फैसला थोड़ा टाल दिया है। दूसरी तरफ आप के अमृतसर के नेता अपनी गोटियां फिट करने के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली का रुख कर रहे हैं। अब यह देखना होगा की अमृतसर में किस पार्टी का मेयर बनता है और वह कब तक बनता है।
आप ने किया यह दावा
आप ने नगर निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का दावा किया है। पार्टी के मुताबिक, उन्हें 24 पार्षदों के साथ-साथ 50 पार्षदों का समर्थन हासिल है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह समर्थन मेयर पद के चुनाव में निर्णायक •ाूमिका निभाएगा। नाम न बताने की शर्त पर पार्टी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी समय आने पर अपने पत्ते खोलेगी। हालांकि, यह समर्थन हासिल करना इतना आसान नहीं है। पदों को लेकर पार्टी के अंदर नेताओं के बीच खींचतान चल रही है। मेयर पद की दौड़ में कई नेता शामिल हैं, जिनमें प्रियंका शर्मा, जसमीत सिंह, अशोक कुमार और नताशा शिव जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी नेता अपनी पकड़ और अनुभव के आधार पर मेयर पद के लिए दावा ठोक रहे हैं।
सहमति बनाना एक चुनौती
आप के वरिष्ठ नेताओं के बीच अलग-अलग पदों को लेकर सहमति बनाना एक चुनौती बनता जा रहा है। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर भी कई नेता दावेदारी कर रहे हैं। यह खींचतान इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि पार्टी ने अब तक यह तय नहीं किया है कि किन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी नेतृत्व इस बात पर जोर दे रहा है कि मेयर पद के उम्मीदवार का चयन सभी विधायकों और पार्षदों के समर्थन से ही किया जाएगा। इससे पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत
ये भी पढ़ें : Amritsar News : अमृतसर में अभी तक मेयर की तस्वीर नहीं साफ