GURUGRAM NEWS : शहर की 18 सडक़ों का निर्माण करने के लिए नप शीघ्र जारी करेगी टेंडर,हरियाणा की साईबर सिटी में 18 सड़कों की बदलेगी तस्वीर

0
207
GURUGRAM NEWS : शहर की 18 सडक़ों का निर्माण करने के लिए नप शीघ्र जारी करेगी टेंडर,हरियाणा की साईबर सिटी में 18 सड़कों की बदलेगी तस्वीर,
GURUGRAM NEWS : शहर की 18 सडक़ों का निर्माण करने के लिए नप शीघ्र जारी करेगी टेंडर,हरियाणा की साईबर सिटी में 18 सड़कों की बदलेगी तस्वीर,

GURUGRAM NEWS, गुरुग्राम :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले की जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. सीएम नायब सैनी ने पटौदी क्षेत्र की 18 सड़कों की मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है. इन सड़कों के कायाकल्प पर 6.20 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी.

इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर

  • गांव भोंकरका से गांव परसोली तक 2.790 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत पर 90.98 लाख रूपए खर्च होंगे.
  • गांव नरहेड़ा तक 1.620 किलोमीटर लंबे एचएनपीपी मार्ग के सुधारीकरण पर 39.95 लाख रूपए खर्च होंगे.
  • गांव राजपुरा से गांव मुज्जफरा तक 2.25 किलोमीटर लंबे मार्ग की मरम्मत पर 41.11 लाख रूपए.
  • डीजे रोड़ (NH- 8) से गांव बिलासपुर कलां तक 0.240 km लंबी सड़क की मरम्मत पर 21.41 लाख.
  • पटौदी रोड से गांव पहाड़ी तक 0.160 किलोमीटर लंबी सड़क पर 14.46 लाख रुपये.
  • जीवाड़ा- गुढ़ाना रोड़ से हलियाकी तक 0.140 km लंबी सड़क पर 7.35 लाख रूपए.
  • डीजे रोड़ से आरएलएस कॉलेज, सिधरावली तक 0.150 km लंबी सड़क की मरम्मत पर 11.38 लाख रूपए खर्च होंगे.

इन सड़कों पर शुरू हुआ कार्य

  • स्वीकृत परियोजनाओं में लिंक रोड़ पर मिर्जापुर से स्कूल तक 0.820 किलोमीटर लंबी लिंक रोड़ के सुदृढ़ीकरण पर 34.74 लाख रुपये खर्च होंगे.
  • गुरुग्राम– पटौदी- रेवाड़ी (छावन) रोड़ से खोर रोड़ तक 1.800 किलोमीटर लंबी सड़क पर 34.15 लाख रूपए.
  • गांव लोकरा मऊ रोड़ से ढाणी लोकरी रोड़ तक 2.400 किलोमीटर सड़क 78.98 लाख रूपए.
  • ढाणी प्रेम नगर से कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे तक 0.630 किलोमीटर लंबी सड़क पर 15.04 लाख रूपए की लागत राशि खर्च होगी.