कहा- मेरे को सब कुछ समझ आ गया, भविष्य में भी ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा
पहले कहा था- असली गुर्जर हूं, सीधी गोली मारूंगा
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा स्थित सब्जी मंडी चौकी प्रभारी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक ने माफी मांग ली है। सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए युवक ने कहा कि मेरे को सब कुछ समझ आ गया, भविष्य में भी ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा। पुलिसवालों को मैंने चौकी में जाकर धमकी दी। ऐसी गलती कभी भी नहीं करना चाहता। कभी भी कोई ऐसी गलती न करें। पुलिस कर्मी को जान से मारने की धमकी देने वाला यह शख्स अर्पण गुर्जर था। अर्पण गुर्जर ने 18 मार्च को सिरसा की सब्जी मंडी पुलिस चौकी में जाकर इंचार्ज को जान से मारने की धमकी दी थी।

घर से मिली थी 20 बोतल देसी शराब

सब्जी मंडी चौकी में जाकर इंचार्ज गुरमेश व अन्य पुलिसकर्मियों को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रानियां रोड निवासी अर्पण गुर्जर को गिरफ्तार किया था। 18 मार्च को लेडी हेड कॉन्स्टेबल रितु रानी, सिपाही सुनीता रानी, सिपाही नीतू, सिपाही सुमन, एसपीओ कविता और शकुंतला के साथ शहर में पैदल मार्च निकाल रहे थे, तो अर्पण के घर से अवैध रूप से रखी गई दो पेटियों में 20 बोतल देसी शराब मिली थी।

पत्नी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी पुलिस

उसके बारे में पूछताछ के लिए उसकी पत्नी को महिला पुलिस चौकी में ले आई। इससे गुस्साए अर्पण ने चौकी में जाकर कहा था कि मेरी पत्नी को तुम लोग कैसे चौकी में ले आए। आरोप है कि इसके बाद उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि, तुम सबको जान से मारुंगा। मैं असली गुज्जर हूं, सीधी गोली मारूंगा और तू इंचार्ज है ना तुझे तो मारूंगा ही मारुंगा।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था केस

आरोपी को काबू करने की कोशिश की तो अर्पण ने हाथापाई की। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 121, 132, 221 व 61/4/2020 एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए

वहीं, सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज एसआई गुरमेश का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया चलती रहेगी। मगर इसका माफी मांगना भी बहुत जरूरी था। हम नहीं चाहते कि जनता में हमारा खौफ हो। मगर ऐसा भी न हो कि गलत काम करने या दारू बेचने वाला हमको धमकी देगा तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। पहले ये सिर पर चढ़े हुए थे, लेकिन अब इनको समझ आ गया है कि ऐसा काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया

ये भी पढ़ें : पंजाब के हॉकी प्लेयर मनदीप सिंह ने हरियाणा की उदिता दूहन से रचाई शादी