Gurugram News: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार

0
114
गैंगस्टर काला खैरमपुरिया का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार
गैंगस्टर काला खैरमपुरिया का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार

Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: एसटीएफ हरियाणा की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, एसटीएफ ने अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की है। सूत्रों के अनुसार इस आरोपी को आसपास के किसी जिले से पकड़ा गया है। एसटीएफ गुरुग्राम टीम ने काला खैरमपुरिया को शनिवार रात हिसार कोर्ट में पेश कर फर्जी पासपोर्ट के मामले में दो दिन के रिमांड पर लिया था। उससे पूछताछ में फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने वाले की जानकारी ली गई। इसके बाद टीम ने इस आरोपी को भी रविवार को धर दबोचा। इसने काला का पासपोर्ट एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से बनवाया था। अभी इस मामले में एक और आरोपी की तलाश एसटीएफ की टीम कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। हिसार के खैरमपुर गांव के रहने वाले राकेश उर्फ काला ने 2015 में अपने मामा की हत्या की थी। इसके बाद यह अपराध जगत में आ गया था। 2018 में राजस्थान की हनुमानगढ़ अदालत ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 2020 में पेरोल से बाहर आने के बाद इसने हरियाणा व अन्य आसपास जिलों में रहकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद 2023 की शुरूआत में यह फर्जी पासपोर्ट पर थाइलैंड भाग गया।

वेरिफिकेशन करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

जांच में यह भी सामने आया कि काला खैरमपुरिया कभी भोंडसी नहीं आया था, लेकिन उसके नाम से पासपोर्ट बनाया गया। इस मामले में एसटीएफ की टीम भोंडसी थाना पुलिस से भी पूछताछ करेगी और पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।