The person who insulted Baba Saheb demanded a vote for him: Yogi: जिसने बाबा साहब का अपमान किया उसके लिए वोट मांग रही हैं बहनजी : योगी

0
469

संभल। लोकसभा चुनाव के प्रचार में चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे का बैन खत्म होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को संभल में बीजेपी की चुनाव रैली को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओ का आधार समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा गरीब है और इनके हितो के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि हर गरीब को राशन कार्ड ,विद्युत् कनेक्शन शौचालय और एलपीजी कनेक्शन दिलवाने का संकल्प है। सीएम योगी ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि किसी जाति/मजहब के आधार पर वोट दो। हमने कहा कि मोदी जी के नेतृतव में जो समाज कल्याण का काम हुआ है और जिस तरह से दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है उसके लिए मोदी जी को समर्थन मिलना चाहिए। सीएम योगी ने आजम खान पर हमला करते हुए कहा कि रामपुर में एक जीव रहता है जो बाबासाहेब का अपमान करता था और बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है, आज उसके लिए बहन मायावती जी वोट मांग रही हैं। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जो गुंडे एसिड अटैक करते थे वो जान गए हैं की उनकी जगह या तो जेल है या राम नाम सत्य। बहन बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।