Punjab News (आज समाज), पठानकोट : शनिवार को पठानकोट में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे व पठानकोट के कई जगहों को बम से उड़ाने के पोस्टर मिलने के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। दरअसल पुलिस को पोस्टरों की सूचना देने वाला व्यक्ति ही इस सारे मामले का मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो उसने सारे मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट के बालाजी नगर ढाकी रोड निवासी नितिन महाजन ने ही यह धमकी भरे पोस्टर लिखे थे और वहां अपने घर के सामने सड़क पर फेंके थे। इसके बाद उसने कहानी रची थी कि चार अज्ञात लोगों ने यह पोस्टर फेंके हैं और वहां खड़ी एक हिमाचल नंबर की इनोवा कार के शीशे भी तोड़े हैं। आरोपी नितिन महाजन का मकसद जानकर पुलिस भी हैरान है।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरी साजिश को रचने वाला शिकायतकर्ता नितिन गुप्ता ही है। नितिन महाजन की ढाकी रोड पर दुकान है। उसकी दुकान के सामने लगभग दो महीने से रमेश नाम के व्यक्ति की गाड़ी खड़ी थी। इस गाड़ी को वहां से हटवाने के लिए नितिन महाजन ने ये साजिश रची। नितिन महाजन ने ही शनिवार सुबह चार बजे गाड़ी के शीशे तोड़े और धमकी भरे पोस्टर लिखकर वहां फेंक दिए। वह चाहता था कि पुलिस जांच के दौरान इस गाड़ी को भी वहां से हटा देगी। इसलिए उसने ही यह पोस्टर लिखकर वहां फेंक दिए थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पठानकोट पाकिस्तानी सीमा के करीब होने के कारण काफी ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र है इसलिए यहां पर ऐसी शरारत करने के कठोर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…
दो-दो पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में होगा बदलाव Weather Update (आज समाज),…
सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से रचाई शादी Neeraj Chopra Marriage (आज समाज) पानीपत:…
कुछ स्थानों पर हो सकती है ओलावृष्टि Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा मे कल…
रात को अंगीठी जलाकर सो गए तीन दोस्त, एक की हालत गंभीर Delhi News (आज…
कई राज्यों में जनजीवन को प्रभावित करेगा तूफान, 7 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की…