Jhajjar News: व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला

0
237

Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव गोच्छी में हुक्का मांगने गए व्यक्ति पर एक परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल को डीघल सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव गोच्छी निवासी मोहन सिंह पुत्र करतार के रूप में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई भूपेंद्र ने बताया कि उसके भाई मोहन के घर गांव गोच्छी निवासी रविंद्र हुक्का लेने के लिए गया था। इस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद होने के बाद रविंद्र की पत्नी उर्मिला, पुत्र प्रवेश व रितिक ने मोहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मोहन को गंभीर चोट आने के कारण पीजीआई में दाखिल करवाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। बेरी थाना प्रभारी अमित कुमार ने गांव गोच्छी में हुक्का मांगने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से हमले में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। युवक की पहचान गांव गोच्छी निवासी मोहन के रूप में हुई है। मृतक के भाई की शिकायत पर गोच्छी निवासी रविंद्र, पत्नी उर्मिला, पुत्र रितिक व प्रवेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।