नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
सड़क हादसे में खच्चर गाड़ी पर सवार गांव खेड़ी निवासी धनसिंह की मौत हो गई। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रविवार को शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी मामचंद ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव खेड़ी तलवाना का रहने वाला है। वह अपने खेत में कार्य कर रहा था। गांव खेड़ी का ही धनसिंह व उसकी पत्नी धन्नो देवी अपनी खच्चर गाड़ी में घास लेकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आती एक गाड़ी ने जब हॉर्न बजाया तो खच्चर बेकाबू हो गया। इस दौरान खच्चर गाड़ी पर बैठे पति-पत्नी नीचे जा गिरे। इस हादसे में धनसिंह खच्चर गाड़ी के नीचे आ गया तथा दोनों पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों को आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए कनीना अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने धनसिंह को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।