मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
277
The perpetrator of the bike theft incident was arrested by the police
The perpetrator of the bike theft incident was arrested by the police

इशिका ठाकुर, करनाल
करनाल पुलिस की एंटी आटो थेफट टीम द्वारा दिनांक 17.01.2023 को मेरठ रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान चोरी की मोटर साईकिल सहित आरोपी….. मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद हसन वासी झींझोला, यु.पी. को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई पुछताछ पर आरोपी ने बहुत सी मोटर साईकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया, जो पुलिस टीम ने आरोपी के बताए गए स्थान से सभी मोटर साईकिलों को बरामद किया। आरोपी के कब्जे से कुल 16 मोटर साईकिल बरामद हुई।

16 मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को दिया अंजाम

इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आदिल नशे का आदि है और अपनी नशे की इच्छा को पूरा करने के लिए उसने पिछले तीन महिने में 16 मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जिनमें से आरोपी द्वारा 12 मोटर साईकिल जिला करनाल क्षेत्र से व एक मोटर साईकिल जिला कुरूक्षेत्र के क्षेत्र से और 03 मोटर साईकिल यु.पी. के क्षेत्र से चोरी की हैं।

The perpetrator of the bike theft incident was arrested by the police
The perpetrator of the bike theft incident was arrested by the police

करनाल की ज्यादातर मोटर साईकिल आरोपी ने पार्किंग एरिया से चोरी की हैं और यह उन मोटर साईकिलों को ही अपना निशाना बनाता था, जिनके या तो हैंडल का लाक नहीं होता था या जिनमें कोई भी चाबी लग जाती थी। वह ऐसी मोटर साईकिल जिनका हैंडल लाक न हो को थोड़ी दूर ले जाकर उसका स्विच निकालकर उसे फ्रि कर लेता था व लेकर फरार हो जाता था। आरोपी ने इन सभी वारदातों को पिछले तीन महीने में ही अंजाम दिया है और इन सभी के संबंध में पहले से ही संबंधीत थानों में मामले दर्ज हैं। उन्होंनें बताया कि आरोपी को आज दिनांक 18.01.2023 को माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

ये भी पढ़ें : बीपीएल परिवारों को रोजगार के लिए निगम की ओर से दिया जाता है ऋण : डॉ. जयकृष्ण आभीर

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook