लगातार पांचवीं बार सर्वसम्मति से किया पंचायत का चुनाव

Punjab Panchayat Chunav 2024 (आज समाज), कपूरथला : पंजाब में ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल केवल एक ही चर्चा गांव की गलियों में सुनाई देती है और वह है प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव की। चर्चा का शोर इतना ज्यादा है कि कहीं न कहीं खरीफ का सीजन भी इसके सामने फीका लग रहा है। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर प्रक्रिया जारी है और 15 अक्टूबर को मतदान होगा।

पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में इतना जनून है कि कई जगह से अभी से विवाद और आपसी झगड़ों के समाचार सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ कई गांव ऐसे भी हैं जहां के लोग आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव कर रहे हैं। ऐसा ही जिला कपूरथले का एक गांव है सीचेवाल जहां लोगों ने ऐसी ही मिसाल पेश की है।

संत बलबीर सिंह ने गांव का नाम किया रोशन

पंजाब का यह गांव संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नाम से विश्व में प्रसिद्ध है। संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने जहां समाज सुधार और समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। वहीं इस गांव में सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव करने की परंपरा भी उन्होंने ही शुरू की। संत सीचेवाल जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं को सबसे पहले 2003 में सर्वसम्मति से गांव सींचेवाल का सरपंच चुना गया था। तब से लेकर अब तक गांव में सरपंच व पंचों का चुनाव सर्वसम्मति से होता है। खास बात यह है कि पंचायत चुनाव संत बलबीर सिंह सींचेवाल की मौजूदगी में ही संपन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab Stubble Burning : सरकार के प्रयास विफल, किसान जला रहे धान के अवशेष

यह भी पढ़ें : Punjab BJP President : पंजाब के प्रति नजरिया बदले हाईकमान : सुनील जाखड़

इस तरह शुरू हुआ सर्वसम्मति से पंचायत चुनने का सिलसिला

गांव में सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने समय से शुरू हुआ था, जब सीचेवाल को पहली बार 2003 में सर्वसम्मति से चुना गया था। उसके बाद अगले पांच साल के लिए फिर से सर्वसम्मति से सरपंच बने। वर्ष 2013 में गांव की एमए तक शिक्षित लड़की राजवंत कौर सर्वसम्मति से सरपंच बनीं। उनके बाद युवा नेता तेजिंदर सिंह सरपंच बने। अब बूटा सिंह को सरपंची सौंपी गई है।

सीएम कर चुके हैं लोगों से अपील

पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पहले ही अपील कर चुके हैं कि लोग आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए पंचायत को सर्वसम्मति से चुनें। उन्होंने कहा था कि इस बार पढ़े लिखे और युवा लोगों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिस गांव की पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी उसे नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Business Blasters Program : बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को लेकर छात्रों में उत्साह

यह भी पढ़ें : Punjab News : विदेश में प्रशिक्षण के लिए 600 शिक्षकों ने किया आवेदन : बैंस