Former Councilor Late. Harish Sharma’s Statue Unveiling Ceremony : पानीपत के लोगों ने स्व. हरीश शर्मा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0
170
Former Councilor Late. Harish Sharma's Statue Unveiling Ceremony
Aaj Samaj (आज समाज),Former Councilor Late. Harish Sharma’s Statue Unveiling Ceremony, पानीपत : जीटी रोड तहसील चौक पर भारतीय जनता पार्टी पानीपत के दिग्गज नेता, गरीबों के मसीहा एवं पूर्व पार्षद स्व. हरीश शर्मा की प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया रहे और पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पूर्व मेयर अवनीत कौर विशेष अतिथि रहीं। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने की। समारोह को भाजपा वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सलूजा, सुरेश गुम्बर, पार्षद अंजलि शर्मा और शकुंतला गर्ग ने भी संबोधित किया। इससे पहले सांसद संजय भाटिया ने प्रतिमा का अनावरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद भाटिया ने कहा कि पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का जनता से इतना अधिक लगाव था कि पानीपत शहर का कोई भी व्यक्ति रात के 12 बजे भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनके घर का दरवाजा खटखटा सकता था। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद विज ने कहा कि वे पानीपत के ऐसे जुझारू और समाजसेवी नेता थे जो बिना किसी झिझक के अपनी बात वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रख कर मनवा लेते थे और उनके इन्हीं गुणों के कारण वे लगातार तीन बार पानीपत नगर निगम के नगर पार्षद चुने गए। आज उनकी पुत्री अंजलि शर्मा वार्ड 3 की नगर पार्षद बन कर उनके सपनों को साकार कर रही है। जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि स्व. हरीश शर्मा से मेरा भी बचपन का नाता रहा है। उनमें अन्तोदय की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनकी पूर्ति होना असंभव है।