कहा, आप और भाजपा ने लोगों को केवल परेशानी दी
Delhi Congress News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस संगठन मजबूत के साथ चुनाव लड़ेगा। सभी विधानसभाओं के लोगों और नेताओं के साथ एकजुट होकर, बूथ स्तर तक के एजेंट और कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बनाकर अपनी विधानसभा में जीत का लक्ष्य साधकर जीतने के लिए चुनाव लड़ना होगा, तभी अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की घोषित पहली सूची के 21 उम्मीदवार का आज प्रदेश कार्यालय में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से दिल्ली प्रभारी मौहम्मद काजी निजामुद्दीन, अभाक कमेटी के सचिव प्रभारी दानिश अबरार और सुखविन्दर सिंह डैनी तथा दिल्ली चुनाव के लिए बने वार रुप के चेयरमैन प्रियव्रत सिंह के समक्ष परिचय कराया और उनको जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।
कांग्रेस ने अनुभवी और इमानदार लोगों को दिया मौका
यादव ने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहली सूची में अनुभवी, सक्षम, युवा, महिला सभी वर्गो को समाहित करके कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा की है और जल्द ही अगली सूची में भी इसी तरह का समावेश सुनिश्चित करके प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे, जिस पर चर्चा चल रही है। देवेन्द्र यादव ने चुनाव से संबधित सभी दस्तावेज, विधानसभा के कार्यकर्ता व नेताओं की सूची, मूल वोटर लिस्ट और पेन में वोटर लिस्ट व अन्य जानकारी सभी 21 कांग्रेस उम्मीदवारों को देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरी व्यवस्था का विकेन्द्रीकरण किया जाएगा।
जिसके लिए पार्टी ने प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में वार रूम बनाया है जो पूरी तरह उम्मीदवारों के साथ सहयोग करने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि नामांकन, चुनाव, कानूनी अथवा व्यक्तिगत रूप से संबधित यदि कोई भी आपको मुश्किल होगी, आपके सहयोग और परेशानी को दूर करने का काम वार रुम करेगा। उन्होंने कहा कि वार रुम हमेशा आपके साथ तालमेल बनाकर रखेगा जिसके लिए एक सेंट्रलाइज नम्बर भी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की मदद के लिए बीएलए भी मौजूद रहेगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश