1 सकारात्मक और सौहार्द की खबर पंजाब के पाकिस्तान सीमा से आई। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने वादे के मुताबिक गुरु नानक देव के घर आने वाले पहले जत्थे से कोई फीस नहीं ली। उन्होंने अपने क्रिकेटर मित्र कांग्रेसी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने माना कि यह सौगात उन्होंने अपने मित्र सिद्धू की सलाह पर सिख संगत को दी। सिद्धू ने भी खुले दिल से इमरान के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बगैर किसी नफे नुकसान की सोचे इमरान ने यह अमन का पैगाम दिया है। इधर, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिख श्रद्धालुओं को दी जा रही सौगातों के बारे में बताया। मोदी ने भी खुले दिल से इमरान खान की सराहना की। बुजुर्ग अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस सुखद यात्रा की अगुआई करके सिख संगत सहित दोनों देशों को मोहब्बत का पैगाम दिया है। इन दोनों फैसलों की राह सुखद और रचनात्मक है, जिसे हमें आगे कायम रखना चाहिए।
जय हिंद!
- अजय शुक्ल
प्रधान संपादक, आईटीवी नेटवर्क