Amritsar Crime News : यात्री ने अंडरवियर में छुपा रखा था करोड़ों का सोना

0
120
Amritsar Crime News : यात्री ने अंडरवियर में छुपा रखा था करोड़ों का सोना
Amritsar Crime News : यात्री ने अंडरवियर में छुपा रखा था करोड़ों का सोना

कस्टम अधिकारियों ने जांच की तो खुली रह गई आंखें

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : विदेशों से सस्ता सोना लाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीब लगाते हैं। ज्ञात रहे कि नियमों के अनुसार आप एक हद तक ही विदेश से सोना भारत ला सकते हैं। लेकिन फिर भी लोग नियमों को ताक पर रखकर सोना भारत लाने की कोशिश करते हैं। जो कि अवैध होता है और यह एक आपराधिक मामला बन जाता है। जिसे तस्करी माना जाता है। ऐसा ही गत दिवस पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला।

यहां पर 1.5 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया है। जब कस्टम विभाग की टीम ने उक्त यात्रि की तलाशी ली तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल कस्टम विभाग की ओर से यह सोना दुबई के आ रहे पैसेंजर से पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि यात्री ने यह सोना अंडरवियर में छुपाया हुआ था। लेकिन, कस्टम की ओर से शक के आधार पर उसे पकड़ लिया गया। व्यक्ति के अंडरवियर में से चार पाउच बरामद किए गए, जिनमें 1935.14 ग्राम सोना पेस्ट में रूप में भरा हुआा था।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

आरोपी को गिरफ्तार कर सोना जब्त किया गया

श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर दुबई से आई एक फ्लाइट में एक यात्री अंडरवियर में करीब दो किलो सोना छिपाकर लाया था। फ्लाइट जैसे ही अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो, चेकिंग के दौरान यात्री को पकड़ लिया गया। पकड़े गए सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी व सोने को कब्जे में ले लिया है। कस्टम अधिकारियों ने सूचना मिलने पर फ्लाइट से उतरे यात्रियों की जांच गहनता से शुरू कर दी। इसी दौरान एक कस्टम विभाग ने एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : भाजपा नहीं जगा पाई विश्वास, कैसे आसान होगी 2027 की राह

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट