The party whose number of elected MLAs will be more is the chief ministerial contender – Nitin Gadkari: जिस पार्टी के निर्वाचित विधायकों की संख्या ज्यादा होगी वह मुख्यमंत्री पद की दावेदार-नितिन गडकरी

0
374
एजेंसी,मुंबई । महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना तकरार के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुंबई पहुंचे हालांकि वह किसी सरकारी कार्यक्रम के तहत मुंबई पहुंचे थे। लेकिन वहां मीडिया से बात करते समय नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद साझा करने समेत विभागों के बराबर बंटवारे को लेकर उनकी पार्टी और शिवसेना के बीच कोई करार नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, यहां तक कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने भी शिवसेना-भाजपा के बीच इस व्यवस्था पर जोर दिया था कि जिस पार्टी के निर्वाचित विधायकों की संख्या ज्यादा होगी, वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करने की पात्र होगी। शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की अपनी मांग को उचित ठहराने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक कथित वीडियो का इस्तेमाल कर रही है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि सभी पदों का बराबर बंटवारा होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं आज किसी नेता से मुलाकात नहीं कर रहा हूं। मैं आज शाम को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने यहां आया हूं।