पाइट कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईबी कॉलेज के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

0
242
पाइट कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईबी कॉलेज के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
पाइट कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईबी कॉलेज के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। गत दिनों पाइट महाविद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं प्रबंधक समिति ने प्रतिभागियों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय ने उत्साहवर्धन के साथ विद्यार्थियों को इस आयोजन में अपनी भागीदारी का स्वर्णिम अवसर दिया।

भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्ण लगन और निष्ठा से अपनी मेहनत के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रतिस्पर्धा, प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ट्रीयो डांस में आईबी महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दिखा दिया कि महाविद्यालय में प्रतिभा संपन्न विद्यार्थी है जो मेहनत के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उतना ही उत्साह दिखाते हैं। ट्रीयो डांस में अक्षित, सागर एवं तन्नु प्रथम विजेता रहे। रोहित ने कार्ड मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं छात्रा शीतल ने श्लोककोच्चरण में तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

 

पाइट कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईबी कॉलेज के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
पाइट कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईबी कॉलेज के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

सभी विजेता प्रतिभागिओ को बधाई दी

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर कॉलेज सदैव देता रहेगा। कॉलेज में अनेक तरह के अन्य कोर्स भी शुरु भी किए गए वहा भी आपको अपने आप को निखारने का अवसर महाविद्यालय देता आ रहा है आपको बस अपनी कर्मठता दिखानी है। इसी के साथ सभी विजेता प्रतिभागियों को साधुवाद दिया। इस तरह के आयोजन के लिए सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. निधान सिंह समय-समय पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे आने का अवसर देते हैं। उन्होंने भी सभी विजेता प्रतिभागिओ को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल