356 करोड़ (जीएसटी समेत) की लागत से बनकर तैयार पानीपत का नया शुगर मिल- कल उद्घाटन

0
1085
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(The Panipat Sahakari Sugar Mill News) हरियाणा का सबसे बड़ा शुगर मिल बनकर तैयार हो गया है। नए शुगर मिल में पुराने मिल के मुकाबले लगभग तीन गुना गन्ने की पिराई हो सकेगी। जिले के डाहर गांव में स्थापित किए नए शुगर मिल ने प्रतिदिन 50 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई हो सकेगी। पुराने शुगर मिल की प्रतिदिन पिराई की क्षमता 18000 क्विंटल थी। दी पानीपत सहकारी शुगर मिल के अध्यक्ष और पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि नया शुगर मिल डाहर गांव में 73 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है, जबकि पुराना शुगर मिल 70 एकड़ में स्थापित था। उन्होंने बताया कि नया शुगर मिल के निर्माण पर जीएसटी समेत यह लागत 356 करोड़ रुपए की लागत आई है।

28 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

उपायुक्त ने बताया कि इस शुगर मिल की काफी लंबे समय से मांग जी जा रही थी, जिसे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि नया शुगर मिल अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इसमें प्रतिदिन 28 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता का संयंत्र भी स्थापित किया गया है। इसमें से 7 मेगावाट बिजली शुगर मिल को चलाने में इस्तेमाल होगी जबकि 21 मेगावाट बिजली बेची जाएगी।