14 अप्रैल को एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए हिसार आएंगे पीएम मोदी
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 14 अप्रैल को हिसार आएंगे। पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है लेकिन गत शाम को आई तेज आंधी ने 6 एकड़ में लगाए गए पंडाल को गिरा दिया। तेज आंधी व बारिश के कारण पंडाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टेंट के अंदर लगे पंखे टूट गए और लोहे की सपोर्ट भी मुड़ गई।

बताया जा रहा है कि टेंट जर्मन तकनीक से बनाया गया था, जो लगभग साढ़े तीन लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। आंधी के रूकने के बाद मजदूरों की टीम देर रात को दोबारा काम पर जुटी हुई है। इस टेंट में प्रधानमंत्री की रैली का मंच, बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं बनाई गई थीं।

सीएम कर चुके रैली स्थल का निरीक्षण, रणबीर सिंह गंगवा ने भी लिया तैयारियों को जायजा

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी स्थल का निरीक्षण किया था। शुक्रवार को हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि आमजन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट की इकाई का शिलान्यास भी करेंगे पीएम

14 अप्रैल के ही दिन प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर स्थित थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे, जो हरियाणा की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश और आंधी का अलर्ट