नई दिल्ली। चीन की साइसाइ झेंग और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा जोड़ी के हाथों सानिया-गार्सिया की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सानिया मिर्जा का दुबई ओपन को सफर खत्म हो गया। पहले दौर में रूस की एला कुद्रीयावत्सेवा और स्लोवानिया की कैटरीना सर्बोतनिक की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंची सानिया-गार्सिया की जोड़ी को 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पिंडली की चोट से उबरने के बाद लंबे समय में टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही सानिया का दुबई ओपन का सफर हार के साथ खतम हो गया।