नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलवामा हमले को दोहराने केलिए दोबारा विस्फोटक से भरी कार का इस्तेमाल करने ा प्रयास किया था जिसेसुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। अब जम्मू-कश्मीर पुलिस नेविस्फोटक से लदी कारके मालिक की पहचान कर बताया है कि वह हिदायतुल्लाह मलिक है और वह हिज्बुल मुजाहिदीन से पिछले वर्ष जुड़ा था। ‘हिदायतुल्लाह मलिक शोपियां का निवासी है। राजपोरा के अयानगुंड इलाके में कार में 45-50 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी। सुरक्षाबलों को पहले ही आतंकियों केकुछ तरह के हमले की जानकारी खुफिया सूत्रों से थी। इस विस्फोटक भरी कार को पकड़कर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बम निरोधक दस्ते ने वक्त रहते ही इसे निष्क्रिय कर दिया। मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश एक साथ मिलकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस को एक सप्ताह से कार बम का इस्तेमाल करते हुए बड़े हमले की साजिश की जानकारी थी। बुधवार को पर्याप्त जानकारी के आधार पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चेतावनी के लिए फायरिंग की तो आतंकी कार छोड़ फरार हो गया।
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…