FARIDABAD NEWS (AAJ SAMMAJ ) Sandeep Parashar : औद्योगिक नगरी को हरा-भरा बनाने के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह ने विशेष रूप से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों से सहयोग की अपील की है। साथ ही उन्होंने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हुए घोषणा की कि इस सीजन में सर्वाधिक पौधारोपण करने वाली आरडब्ल्यूए को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी आरडबल्यूए का आह्वान किया कि वे बढ़-चढक़र पौधारोपण करें।
उपायुक्त ने कहा कि फरीदाबाद में आरडब्ल्यूए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेती आई हैं। पौधारोपण अभियान में भी उनसे यही उम्मीदें हैं कि वे आगे बढक़र पौधारोपण करवायें। इसके लिए जिला प्रशासन ने सबसे ज्यादा पौधारोपण करवाने वाली आरडब्ल्यूए को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। पौधारोपण समय की मांग है। बढ़ते प्रदूषण तथा पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए। सुखद एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। इस आवश्यकता को गंभीरता से समझने की जरूरत है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है, जिसे फरीदाबाद में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बड़ी संख्या में पौधारोपण करवाया जाएगा। इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए जन सहयोग अपेक्षित है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसका पूर्ण पालन-पोषण करने का संकल्प लेना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक नगरी के सौंदर्यकरण के लिए पौधारोपण जरूरी है। इससे स्वच्छता बढ़ेगी और वातावरण भी हरा-भरा बनेगा। जिले के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर विशेष रूप से पौधारोपण की आवश्यकता है। सबके एकजुट सहयोग से पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.