Himachal News : विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन हो गया है : अग्निहोत्री

0
70
विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन हो गया है : अग्निहोत्री
विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन हो गया है : अग्निहोत्री
Himachal News (आज समाज)शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के बाद विपक्ष का सदन से वॉकआउट जारी है। जिसकी सत्तापक्ष ने जोरदार शब्दों में निंदा की है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष के वाकआउट की निंदा करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से दिशाहीन हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र हिमाचल के साथ भेदभाव कर रहा है और प्रदेश के उसके हक नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने हिमाचल का एनपीएस का 9200 करोड़ रुपए दबाया हुआ है। इसी तरह राजस्व घाटा अनुदान, जीएसटी और बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं तथा ऋण जुटाने की सीमा को भी कम कर दिया है।
उन्होंने केंद्र पर हिमाचल को आर्थिक तौर पर अस्थिर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सचमुच हिमाचल के हितों की हितैषी होती तो वह सदन के भीतर रहकर इस प्रस्ताव का समर्थन करती। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने शासनकाल में कभी हिमाचल के हितों को केंद्र से नहीं मांगा। उन्होंने माना कि प्रदेश में वित्तीय संकट आज से नहीं, बल्कि पूर्व भाजपा सरकार के समय से है।