Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : जमीन के कुछ टुकड़े को लेकर आपसी विवाद, लड़ाई, धमकियां और बहुत कुछ…। इसका नजीता हताशा-निराशा और फिर खुद को एक ऐसी सजा की देखने और सुनने वाले की रूह तक कांप जाए। ऐसा ही मामला सामने आया है अमृतसर में जहां एक वृद्ध महिला को उसके रिश्तेदारों ने इतना आहत कर दिया कि महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने इस केस में 6 लोगों को नामजद करते हुए उनकी तलाश मे छापेमारी शुरू कर दी है।
यह है मामला
दरसअल शहर के तेजिंदर कौर नाम की महिला(71) गिलवाली गेट एरिया में घर में अकेली रहती थी। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के भाई भूपिंदर सिंह ने बताया कि उसकी बहन तेजिंदर कौर घर में अकेली रहती थी। उक्त आरोपियों के साथ बहन का जमीन के लिए कई साल से विवाद चल रहा था। हालांकि आरोपियों की ओर से पहले भी बहन की कुछ जमीन पर कब्जा किया जा चुका है लेकिन उनकी नीयत इतने से नहीं भरी। वे उस घर पर भी अपनी नजरें गढ़ाए हुए थे जहां पर उसकी वृद्ध बहन रहती थी।
आरोपी उस घर पर भी कब्जा करना चाहते थे। इसी के चलते वे कई बार उसकी बहन से झगड़ा कर चुके थे। लेकिन पिछले कुछ दिन से वे लगातार झगड़ा करते हुए धमकियां दे रहे थे। इसी से उसकी बहन आहत हो गई और उसने खुद को आग लगा ली। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
इन लोगों पर हुआ केस दर्ज
थाना सी डिवीजन पुलिस ने मृतका के भाई के बयान के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह, उसकी पत्नी संपूर्णा, उनका बेटा अर्शदीप सिंह, सुखपाल कौर, अजीत सिंह, जगीर सिंह निवासी गिलवाली गेट के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें : Punjab Crime Report : राज्य में छोटे अपराध पर लगाम लगाना जरूरी : डीजीपी
यह भी पढ़ें : Dera Beas Breaking News : ब्यास डेरा मुखी को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी