जल्द किया जाएगा 130 ईवी बसों का संचालन, सीएनजी बसों से मिलेगा छुटकारा

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। एक तरफ जहां दिल्ली की मौजूदा सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए पुराने प्राइवेट वाहनों को सड़कों से हटाने की योजना बना रही है। वहीं वह अपनी योजना का विस्तार करते हुए सीएनजी की अपेक्षा इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की ग्रीन दिल्ली पहल के तहत श्री निवासपुरी बस डिपो से जल्द ही 130 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।

जुलाई में हटाई जाएंगी सीएनजी बसें

इस डीटीसी डिपो से वर्तमान में संचालित हो रही सीएनजी बसों को जुलाई और सितंबर माह में हटा दिया जाएगा। इनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए डिपो पर बीएसईएस की तरफ से इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन बनाया जा रहा है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, श्री निवासपुरी बस डिपो से अभी 110 सीएनजी बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें एसी और नान एसी बसें शामिल हैं। इन बसों का जल्द ही समय पूरा हो जाएगा। इनमें से 71 फीसदी बसों को जुलाई और शेष को सितंबर माह में डिपो से हटा दिया जाएगा।

अक्टूबर से शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

इसके बाद अक्टूबर व नवंबर माह से इलेक्ट्रिक बसों का चलाया जाएगा। इंग्लैंड की स्विच मोबिलिटी बस निमार्ता कंपनी ने अभी डिपो को 130 इलेक्ट्रिक बसों की अनुमति प्रदान की है। चार्जिंग प्वाइंट व जगह के हिसाब से बसों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की तरफ से डिपो पर इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन बनाया जा रहा है। इस 33 केवी के स्टेशन का 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए 220 केवी ओखला स्टेशन से भूमिगत केबल बिछाई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में उठी दुकान के बाहर नेम प्लेट की मांग

ये भी पढ़ें : Power Cut in Delhi : दिल्ली में गर्मी से पहले शुरू हुई बिजली किल्लत