गुरदासपुर जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या 8 लाख से पार

0
413
test
test

गगन बावा, गुरदासपुर :
डाक्टर हरभजन राम सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 19 जुलाई तक 808004 कोविड टेस्टिंग हो चुकी है और जिले में पाजीटिव रेट 0.09 प्रतिशत है। फिलहाल जिले में करोना के 46 सक्रिय मामले हैं और कुल 797 मौतें हुई हैं। अब तक 21,363 पीड़ित कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोरोना बीमारी के कोई लक्षण दिखाई दें तो वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और कोरोना टेस्ट से घबराएं नहीं। कोरोना टेस्ट नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि कोविड रोग की तीसरी लहर को रोकने के लिए लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से कोविड का टीका लगवाने और टीकाकरण के बाद जारी सावधानियों का पालन करने की अपील की। मास्क जरूर पहनना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए और हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए।