The number of Corona virus cameras increased to 147, the Supreme Court said, cannot leave everything to the government: कोरोना वायरस केमरीजों की संख्या बढ़कर 147 हुई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सबकुछ सरकार पर नहीं छोड़ सकते

0
289

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई उपाय किए जा रहे हैं। भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब यह संख्या 147 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इसके साथ ही इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 5,700 से अधिक लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। गौरतलब है कि अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 94 हजार हो गई है। अब तक दिल्ली मेंकोविड 19 वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 10 हो गई है जबकि इनमें एक विदेशी नागरिक शामिल है। इसके अलावा महाराष्ट्र मेंसबसे ज्यादा मामले 41 मामले सामने आए हैं। इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं। कर्नाटक में 11, लद्दाख में 8 और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 16 लोग संक्रमित हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इन मरीजों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। जबकि इस वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।कोरोना वायरस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सबकुछ सरकार पर नहीं छोड़ सकते। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा, ये महामरी हर 100 साल में आती है। कलयुग में वायरस से हम फाइट नहीं कर सकते। आप सभी हथियारों को तैयार कर सकते हैं। लेकिन, आप इस वायरस से नहीं लड़ सकते। हमें अपने स्तर पर इससे लड़ना होगा।