देश में कोरोना वायरस महामारी से थोड़ी सी राहत मिलती दिख रही है। कोरोना केरोज आने वाले मामलों में कमी दिखाई दे रही है। शुक्रवार को कोरोना के नए मामले की संख्या 54 हजार से रहेजबकि शनिवार को यह संख्या 53 हजार के आसपास रही। अब तक देश मेंकोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सत्तर लाख केपार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53,370 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि बीते चौबीस घंटों में 650 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है।  देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलेकी कमी सात लाख नीचे पहुंच गई है। इस समय देश में 6,80,680 सक्रिय मामले हैंइन मामलों में बीते चौबीस घंटों में इसमें पिछले 24 में 14,829 मामलों की गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में 67,549 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं। जबकि इस वायरस ने 1,17,956 लोगोंकी जिंदगगी छीन ली है।