Indain Railway News: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
84
Indain Railway News: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indain Railway News: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indain Railway News,रेवाड़ी :रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हरियाणा के अलग- अलग शहरों से गुजरने वाली 15 ट्रेनों में अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. इनमें रेवाड़ी, गुरुग्राम, भिवानी, रोहतक, जींद और हिसार से होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

  • ट्रेन नंबर 22471/ 22472, बीकानेर- दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 20473/ 20474, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 22475/ 22476, हिसार- कोयम्बटूर- हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक तथा कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी व 1 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 19613/ 19612, अजमेर- अमृतसर- अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 19611/ 19614, अजमेर- अमृतसर- अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 19601/ 19602, उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 12065/ 12066, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 19701/ 19702, जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैंट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 20409/ 20410, दिल्ली- बठिण्डा- दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक तथा बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 12482/ 12481, श्रीगंगानगर- दिल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक एवं दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 14731/ 14732, दिल्ली- बठिण्डा- दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 14717/ 14718, बीकानेर- हरिद्वार- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक एवं हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 14725/ 14726, भिवानी- मथुरा- भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक और मथुरा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 14796/ 14795, भिवानी- कालका- भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 14705/ 14706, भिवानी- ढेहर का बालाजी- भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.