Punjab Panchayat Election : कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

0
140
Punjab Panchayat Election : कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया
Punjab Panchayat Election : कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

15 अक्टूबर को होगी वोटिंग, शांतिपूर्ण चुनाव के सभी प्रबंध पूरे : चौधरी

13,237 सरपंचों और 83,437 पंचों के लिए करवाई जाएगी वोटिंग

Punjab Panchayat Election (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सात अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रोग्राम अनुसार उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितम्बर, 2024 (शुक्रवार) को शुरू होगी और उम्मीदवार अपनी नामांकन संबंधित रिटर्निंग अफसरों के दफ्तरों में प्रात: काल 11 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक भर सकेंगे। नामांकन भरने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की पड़ताल पांच अक्टूबर ( शनिवार) को होगी। जबकि सात अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा। पोलिंग मुकम्मल होने के उपरांत वोटों की संख्या उसी दिन पोलिंग स्टेशन पर ही की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जरूरत के मुताबिक 13,237 सरपंचों और 83,437 पंचों के लिए पोलिंग करवाई जायेगी।

सरपंच उम्मीदवार के लिए खर्चे की सीमा 40,000

कुल वोटरों में 1,33,97,922 रजिस्टर्ड वोटर हैं जिनमें 70,51,722 पुरूष, 63, 46, 008 औरतें और 192 अन्य शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के लिए खर्चे की सीमा 40,000 रुपए निर्धारित की गई है जबकि पंच के लिए खर्च के लिए सीमा 30,000 रुपए निर्धारित की गई है। कमीशन की तरफ से मतदान को निष्पक्ष, आजाद और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Moga Crime News : लिव इन में रह रही 50 वर्षीय महिला की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान