Punjab Breaking News : लीची की अगली खेप इंग्लैंड को होगी एक्सपोर्ट: जौड़ामाजरा

0
181
लीची की अगली खेप इंग्लैंड को होगी एक्सपोर्ट: जौड़ामाजरा
लीची की अगली खेप इंग्लैंड को होगी एक्सपोर्ट: जौड़ामाजरा

Punjab Breaking News (आज समाज)चंडीगढ़ : पंजाब की लीची की पहली खेप हाल ही में इंग्लैंड को सफ़लतापूर्वक एक्सपोर्ट करने के बाद आज इंग्लैंड (यू.के.) की डिप्टी हाई कमिश्नर श्रीमति कैरोलिन रोवेट द्वारा पंजाब के बाग़बानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के साथ मुलाकात करके भविष्य में लीची के निर्यात संबंधी अगली रणनीति और खेती सहायक तकनीकों को साझा एवं उत्साहित करने के मद्देनज़र विचार-विर्मश किया गया।

पंजाब से कृषि संबंधी निर्यात संभावनाओं को बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को उत्साहित करने पर केंद्रित इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बनता सथान दिलाने की दूर-दर्शी सोच रखती है। इस दिशा में हाल ही में राज्य से लीची एक्सपोर्ट करने का हवाला देते उन्होंने कहा कि राज्य के उत्पादों को दुनिया भर के नए बाज़ारों में बढ़ावा देने के मद्देनज़र सरकार की यह पहलकदमी एक नई उदाहरण है।

बैठक के दौरान पंजाब के निर्यात के लिए एकीकृत ब्रांड के विकास सहित सौर ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस व ड्रोन मैपिंग, खेती की उन्नत तकनीकें, खेती कारोबार उद्यमों संबंधी अवसर एंव कार्बन, वाटर क्रेडिट की तलाश के बारे संभावी सहयोग से संबंधित विस्थारपूर्वक चर्चा की गई।