Amritsar Crime News : नव निर्वाचित सरपंच ने की युवक की हत्या

0
186
Amritsar Crime News : नव निर्वाचित सरपंच ने की युवक की हत्या
Amritsar Crime News : नव निर्वाचित सरपंच ने की युवक की हत्या

चुनाव के समय से ही चल रही थी आरोपी और मृतक के बीच रंजिश

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर। पंजाब में पंचायत चुनाव संपन्न हुए एक पखवाड़े से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन चुनाव के दौरान हुए झगड़े और रंजिश आज भी जिंदा है। इसी का उदाहरण जिला अमृतसर के हलका राजासांसी के गांव कोटला डूम में देखने को मिला। जहां नव निर्वाचित सरपंच ने एक युवक को मामूली विवाद के बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया है। जोकि पंचायती चुनाव के सयम से ही युवक से रंजिश रखे हुए था। दूसरी तरफ पुलिस ने मौजूदा सरपंच सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : गोली मारकर युवक की हत्या, एक गंभीर

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बठिंडा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, मौत

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के परिजनों ने बताया कि पटाखे चलाने को लेकर हल्का सा विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक कश्मीर सिंह बीच बचाव के लिए आया तो गांव के सरपंच ने उसी पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी। मृतक के भाई बलदेव सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले लवली के घर के बाहर मंगलराम के बच्चे पटाखे चला रहा थे। इस दौरान लवली घर से बाहर आया और उसने बच्चों को पटाखे चलाने से रोका। जब बच्चे माने नहीं तो लवली ने गालियां भी निकाली।

ये भी पढ़ें : Explosion in Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका, चार घायल

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में रोडवेज का सफर होगा सुहावना

इसी बात को लेकर हल्की सी बहसबाजी हो गई। इस विवाद का पता चलने पर उसका भाई कश्मीर सिंह व गांव के लोग आए और उन्होंने बीच बचाव कर झगड़ा खत्म करवाने की कोशिश की। हालांकि झगड़ा खत्म भी हो गया था। मगर इसी दौरान मौके पर सरपंच निशान सिंह भी पहुंच गया। चुनावों के दौरान भी कश्मीर सिंह और निशान सिंह की सरपंची को लेकर रंजिश थी। इसी के तहत आरोपी निशान सिंह अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आया उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल