Arya Mahavidyalaya Panipat : आर्य महाविद्यालय में मन्त्रोचारण से हुआ नए साल का आगाज

0
221
Arya Mahavidyalaya Panipat
  • इंटर जोनल शतरंज प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज ने जीता स्वर्ण पदक

 

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Mahavidyalaya Panipat, पानीपत :  सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में नए वर्ष की शुरुआत गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हुई। महाविद्यालय की यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया, कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, आर्य समाज बडा बाजार के आचार्य अमरेश्वर व प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी हवन में आहुति डालकर नए वर्ष पर सभी के लिए मंगल कामना की। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला, सदस्य निखिल सिंगला समेत पूरी प्रबंधन समिति ने पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी व सभी के लिए मंगल कामना की और अपना शुभकामना संदेश भेजा।
Arya Mahavidyalaya Panipat

 

नए साल की शुरुआत हर साल हमें नई आशाएं, सपने और संभावनाएं लेकर आती है

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि नए साल की शुरुआत हर साल हमें नई आशाएं, सपने और संभावनाएं लेकर आती है। यह एक समय है जब हम अपने पिछले साल के अनुभवों को समीक्षा करते हैं और नए उद्देश्यों का सामना करने के लिए सजग होते हैं। नये वर्ष हमें नये संकल्प लेने चाहिए और खुद के अंदर जो कमियां हैं उन्हें दूर कर हर समय कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी पढाई के साथ-साथ समसामयिक विषयों से संबंधित पुस्तके भी अवश्य पढें और साथ ही कुछ समय खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और अपने अंदर की प्रतिभा के लिए भी जरूर निकालें।

 

युवाओं को हर समय देश के हित के लिए आगे रहना चाहिए

डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि भारत युवाओं का देश है युवाओं को हर समय देश के हित के लिए आगे रहना चाहिए। अपने संबोधन के अंत में डॉ. गुप्ता ने बताया की कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में 23-24 दिसंबर को आयोजित हुई  इंटर जोनल शतरंज प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की नेहा, सिमरन, काजल, पूजा और मृदुल की टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। साथ ही कॉलेज की छात्रा नेहा और सिमरन का चयन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम में हुआ। वहीं आज नववर्ष के उपलक्ष्य में गैर शिक्षक वर्ग के कर्मचारियों को जैकेट वितरित की गई। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य

यह भी पढ़ें  : Astrologer Amichand Sharma : हरियाणा में नए व्यक्ति के सिर सजेगा सत्ता का ताज, करनाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमीचंद शर्मा ने की भविष्यवाणीद्ध

Connect With Us: Twitter Facebook