आईफोन 17 एयर की पहली झलक इंटरनेट पर हुई लीक
IPhone 17 Air (आज समाज) नई दिल्ली: आईफोन 17 एयर को लेकर एक अपडेट आया है। इसमें आईफोन के बारे में कई तरह की जानकारी दी गई है। भले ही आईफोन 17 सीरीज की लॉन्चिंग अभी कुछ महीनों दूर हो, लेकिन इसके एक खास मॉडल iPhone 17 Air की पहली झलक इंटरनेट पर लीक हो गई है और इस बार सुर्खियों की वजह है इसका हद से ज्यादा पतला होना। कहा जा रहा है कि यह किसी लकड़ी की पेंसिल से भी पतला है।
5.65mm मोटा है फोन
टेक यूट्यूबर Unbox Therapy के लुईस हिल्सनटेगर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें iPhone 17 Air का डमी यूनिट देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह फोन सिर्फ 5.65mm मोटा है, जबकि एक आम पेंसिल की मोटाई लगभग 6mm होती है यानी यह iPhone न सिर्फ अब तक का सबसे पतला आईफोन हो सकता है, बल्कि बाजार का सबसे पतला प्रीमियम स्मार्टफोन भी। वीडियो में इसे iPhone 17 Pro Max (8.75mm मोटा) के बगल में रखकर दिखाया गया है, जिससे यह लगभग आधा मोटा दिखाई देता है। लुईस ने इसे “फ्यूचरिस्टिक” कहा और बताया कि हाथ में पकड़ने पर यह बिल्कुल नया अनुभव देता है।
पीछे सिर्फ एक सिंगल कैमरा होने की खबर
iPhone 17 Air के इस अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन तो मिल रही है लेकिन कई चीजें कम भी हो रही हैं। पीछे सिर्फ एक सिंगल कैमरा होने की खबर है। बैटरी कैपेसिटी भी संभवतः कम होगी, हालांकि परफॉर्मेंस डेटा अभी सामने नहीं आया है। यह Plus मॉडल की जगह ले सकता है, जिससे एपल की लाइनअप होगी Standard, Pro, Pro Max और अब Air। यह साफ दिख रहा है कि एपल इस मॉडल को डिजाइन-फोकस्ड और हल्के वजन वाले विकल्प के रूप में पेश करना चाहता है, भले ही फीचर्स थोड़े सीमित क्यों न हों।