जन-जन तक गीता जी का संदेश पहुंचाना आज समय की जरूरत: शिक्षा मंत्री कंवरपाल

0
400
The need of the hour is to convey the message of Geeta ji to the masses: Education Minister Kanwarpal

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2022 के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत जगाधरी झण्डा चौंक नगर निगम कार्यालय से शोभा यात्रा निकाली गई और इस शोभा यात्रा को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा की शुरूआत मंत्रो उच्चारण के साथ की गई और जगाधरी झण्डा चौंक नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर पत्थर बाजार, नरेन्द्र बिजली चौंक, खेड़ा बाजार, चौंक बाजार, रेलवे बाजार, बर्तन बाजार, वाल्मीकि बस्ती, रामलीला भवन से मटका चौंक एसडी स्कूल से सीधा हुड्डा सैक्टर-17 गुरूद्वारा होती हुई गीता महोत्सव स्थल रैड क्रास ग्राउंड सैक्टर-17, हुड्डा जगाधरी पर सम्पन्न हुई जहां पर जिला के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत व श्रीमदभगवत गीता जी को श्रद्घा पूर्वक रिसीव किया व गीता जी को नमन किया।

जीवन में गीता के संदेश की उपयोगिता को दर्शाया

शोभा यात्रा में श्रीमद्भगवत गीता ग्रंथ की भव्य यात्रा सहित विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की झांकियों के माध्यम से जीवन में गीता के संदेश की उपयोगिता व सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया। शोभा यात्रा में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की झांकियों सहित अनेक सरकारी विभागों व संस्थाओं की झांकियां शामिल रही। झांकियों में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की झांकी- एक झांकी में श्री गीता जी विराजमान व दूसरी झांकी में राधा-कृष्ण विराजमान,जीओ गीता, समग्र शिक्षा एवं शिक्षा विभाग, पीएनबी ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग विभाग, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी, काऊ नैचुरल वैभव हफ, हैफेड, सुक्ष्म लघु,मध्यम उद्यम केन्द्र, ब्रह्मकुमारी आश्रम, दीन दयाल उपाध्याय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,हीरो ऑवरसीज, रैड क्रास, स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्यान विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन, जिला यातायात पुलिस व विद्यार्थी हाथो में गीता जी के बैनर लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा में बैण्ड बाजों ने नगर वासियों का मन मोहा।

शोभा यात्रा को शुरू करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि समाज में जन-जन तक गीता जी का संदेश पहुंचाना आज समय की जरूरत है। गीता जी हमें फल की चिंता किए बिना कर्म करने का संदेश देती है। जब व्यक्ति गीता के संदेश का मर्म समझ लेता है तब उसे जीवन में किसी से भय नहीं रहता है। निष्काम कर्म करने वाले व्यक्ति को निश्चय ही ऐच्छिक फल की प्राप्ति होती है। गीता जी में भगवान श्रीकृष्ण ने यही संदेश दिया है कि जो व्यक्ति केवल फल की चिंता करता है और कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण नहीं कर पाता है उसे कर्म का पूरा फल नहीं मिल पाता है।

इस अवसर पर उपस्थित

इस अवसर पर हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामनिवास गर्ग, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार कृष्ण कुमार, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के प्रधान जितेन्द्र गुप्ता, नीरू चौहान, गौतम छाबड़ा, नीरज कालड़ा, अनिल छाबड़ा, डीएसपी प्रमोद कुमार, डॉ. विजय परमार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद पुण्डीर, डॉ. बालेश, सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी डॉ. धर्मबीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महानुभाव, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर व मनोज पाण्डेय, अन्य अधिकारी व अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: रिव्यू मेडिकल के लिए उम्मीदवार सैनिक अस्पताल में 6 तक करें रिपोर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.