• रतनमान बोले : नंबरदारों की मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की जाएगी भेंट

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News, प्रवीण वालिया, करनाल, 8 नवंबर :  करनाल तहसील से जुड़े नम्बरदारों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में शामिल नम्बरदारों ने नम्बरदार एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर जिला सचिवालय परिसर में अपनी आवाज को बुलंद किया। प्रदर्शन की अगुवाई करनाल तहसील अध्यक्ष व नम्बरदार रेशम सिंह ने कही। प्रदर्शन के दौरान नंबरदार एसोसिएशन करनाल ने अपनी मांगों व समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अभिनव मेहता को सौंपा। इस अवसर पर किसान नेता व नम्बरदार रतनमान ने विशेष तौर पर भाग लिया।

रतनमान ने कहा कि नंबरदारों की मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि नम्बरदार का पद एक सम्मानीय पद है। जिसे किसी भी कीमत पर नम्बरदारी प्रथा को खत्म न किया जाएं। रतनमान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक नंबरदारों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक नंबरदारों का संघर्ष जारी रहेगा। एसोसिएशन के प्रधान रेशम सिंह ने कहा कि सरकार के प्रशासनिक कार्यों में जहां नंबरदारों की जरूरत होती है, वहां नंबरदार अपनी ड्यूटी निभाते हैं। कई जगह नंबरदार स्वयं खर्च से भी कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मांग है कि नए नंबरदार नियुक्त किए जाएं, पिछले ढाई साल से नए नंबरदारों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं। 75 वर्ष से ऊपर की आयु वाले नंबरदारों को मानदेय भत्ता दिया जाए। रोहतक, झज्जर व पलवल में नंबरदारों को भत्ता दिया जा रहा है। सभी नंबरदारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने चाहिए, इस बाबत सरकार घोषणा कर चुकी है। ज्ञापन में कहा गया है कि 60 वर्ष की आयु से उपर के नंबरदारों के मेडिकल न करवाए जाएं। हरियाणा में रजिस्टरी में नंबरदारों की गवाही खत्म न की जाए तथा रजिस्ट्रियों में नंबरदारों के द्वारा ही शिनाख्त करवाई जाए। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक नंबरदार जीवित हैं उसकी नंबरदारी बरकार रखी जाए। इस अवसर पर सेवा राम, सुरमुख सिंह, विक्रम सिंह, प्रेम, रोशन, मनोहर व जिला राम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।