कहा, अब केंद्र और दिल्ली में भाजपा की सरकार फिर भी राजधानी में हर रोज बढ़ रहा अपराध
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। आप का कहना है कि यदि केंद्रीय गृह मंत्री और सीएम मिलकर भी दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे तो आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी फिर कौन लेगा। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है, लेकिन स्थिति और खराब हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि गाजीपुर इलाके में सोमवार को सुबह पांच बजे सड़क पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पिछले दिनों अमित शाह ने कानून व्यवस्था पर ली थी बैठक
विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में अपराध को रोकने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पुलिस के साथ संयुक्त बैठक की। दिल्ली में हत्या, लूट व चोरी की वारदातें बढ़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत पूरी भाजपा इस पर मौन है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ साबित हो रही हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार लोगों को अच्छी कानून-व्यवस्था नहीं दे पा रही है।
सीएम से मिलेंगे आप नेता
कुलदीप कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मसले पर कोंडली विधानसभा के लोगों के साथ सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा और उनसे दिल्ली की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने पर काम करने की मांग करूंगा। कानून-व्यवस्था के मसले पर मिलने के लिए सीएम रेखा गुप्ता को एक पत्र भी लिखूंगा। पिछले सप्ताह भी कोंडली विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर स्थित पेपर मार्केट और दल्लूपुरा में एक ही व्यक्ति ने दो हत्याएं की। दिल्ली में बढ़ता नशा को लेकर आप ने भाजपा पर निशाना साधा। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते नशे पर लगाम कसने में भाजपा पूरी तरह फेल साबित हुई है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली सीएम दौरे के बाद बदलने लगी स्कूलों की तस्वीर
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल