Sonipat News: तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश

0
115
तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
Sonipat News: तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपी प्रेमी 5 दिन के रिमांड पर
महिला के प्रेमी ने नरेंद्र को पहले पिलाई शराब, बेहोश होने पर शव कार में डालकर लगाई आग
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के गांव बिचपड़ी गांव निवासी नरेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नरेंद्र की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नरेंद्र की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी। गिरफ्तार आरोपी सतपाल के नरेंद्र की पत्नी से नाजायज संबंध थे। मृतक नरेंद्र सतपाल के पास ड्राइवर की नौकरी करता था। नरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने प्रेमी सतपाल के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। प्रेमी ने पहले नरेंद्र की शराब में नींद की गोलियां मिलाई, फिर बेहोश होने पर उसे कार में डालकर जिंदा जला दिया। ताकि किसी को शक न हो और यह एक हादसा लगे। इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझने के बाद पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया गया है। वहीं प्रेमी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी के रहने वाले अनिरुद्ध ने 30 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र करीब एक साल से कवल किशोर के पास ड्राइवर का काम कर रहा था। वह 29 सितंबर की रात को नहीं लौटा। उसे सूचना मिली कि नए जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे के पास एक कार खड़ी है। कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है। जब वह वहां पहुंंचा तो उसने देखा कि कार नंबर एचआर76ए-8162 जलकर राख हो चुकी थी। कार के अंदर पिछली सीट पर एक शव अधजली हालत में पड़ा था। उसे शक है कि किसी ने उसके भाई नरेंद्र की हत्या कर शव को स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर आग लगा दी। कार में जला हुआ मोबाइल भी मिला। कार की नंबर प्लेट से शव की पहचान हो सकी।

पत्नी के अवैध संबंधों का नरेंद्र को लग गया था पता

पुलिस ने नरेंद्र की पत्नी को शक के दायरे में लेते हुए जांच की। जांच में सामने आया कि बिचपड़ी गांव के ही रहने वाले सतपाल के कार ड्राइवर नरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे। नरेंद्र को जब दोनों के बारे में पता चला तो सतपाल ने अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 29 सितंबर को सतपाल ने उसे शराब पीने के बहाने बुला लिया। उसे नशे में कोई दवा पिला कर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद उसे कार में पीछे की सीट पर डालकर आग लगा दी। इसमें जलने से नरेंद्र की मौत हो गई। पति की हत्या में गिरफ्तार महिला 3 बच्चों की मां है।

यह भी पढ़ें : सवारियों से भरी पिकअप पलटी, तीन लोगों की मौत