Aaj Samaj (आज समाज),Example Of Honesty,पानीपत : डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रोजाना मानवता भलाई का कार्य करते रहते हैं। शायद कोई ऐसा दिन हो जिस दिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नेक भलाई का कार्य न करें। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए जिला पानीपत के ब्लॉक काबड़ी के नूर वाला निवासी बिट्टू इन्सां ने सड़क पर मिले 15 हजार वाले मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचकर ईमानदारी की मिसाल कायम की। जानकारी देते हुए राज कुमार इन्सां ने बताया कि वार्ड दो नूर वाला निवासी बिट्टू इंसा रोजाना की तरह अपने घर से काम पर जा रहा था तो रास्ते में एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला मोबाइल की कीमत 15 हजार के लगभग है। मोबाइल के माध्यम से असली मालिक का पता लगाकर मोबाइल उसको सौंपा और ईमानदारी की मिसाल कायम की। बिट्टू इंसा ने बताया कि दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना और खोए हुए सामान को उसके असली मालिक तक पहुंचाना यह सब पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने डेरा सच्चा सौदा की संगत को सिखाया है और इस पर अमल करते हुए आज 15 हजार के मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचा है।
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित