- बाजरे की भावांतर की बकाया राशि हुई जारी
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने मंगलवार सायंकाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मिलकर क्षेत्र में सरसों में हुए बड़े पैमाने पर नुकसान के बारे में विस्तार से बताया तथा उनसे किसानों को इस संकट की घड़ी में उचित आर्थिक मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ने किया मुआवजे का अनुरोध
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वह सारी स्थिति से भलीभांति अवगत हैं तथा आगामी 5 फरवरी के बाद फसल की गिरदावरी प्रारंभ होगी जिसमें नुकसान का आकलन बाकायदा किया जाएगा। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि इस नुकसान का आंकलन कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे ताकि नुकसान का सही आंकलन किया जा सके एवं इस विषय में कृषि विभाग के अधिकारियों की विशेष दक्षता का लाभ उठाया जा सके। इस गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा देने संबंधी आगामी कार्रवाई की जाएगी। बाजरे के भावांतर की बकाया राशि भी सरकार द्वारा जारी कर दी गई है ।
इसके अतिरिक्त विधायक ने हलके में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। ढोसी के पहाड़ में पर्यटन का विकास, लॉजिस्टिक हब की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना एवं मेडिकल कॉलेज के निर्माण को गति प्रदान करने आदि अन्य महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं पर भी मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत नजर रखने का आग्रह किया ताकि यह लंबित सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के विकास की सभी परियोजनाओं को यथा समय पूरा करने का भरसक प्रयास सरकार के स्तर पर किया जा रहा है तथा किसानों के नुकसान की भरपाई के बारे में भी सरकार सभी स्तर पर प्रयत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बंपर सरसों की फसल में सर्दी ने जो नुकसान किया है वह सचमुच किसान के लिए एक बहुत बड़ा आर्थिक आघात है जिसकी पूर्ति सरकार के द्वारा यथासंभव की जाएगी।
ये भी पढ़ें : 4 पशु डेयरियों को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने किया सील
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह