Punjab Crime News : वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, काबू

0
107
Punjab Crime News : वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, काबू
Punjab Crime News : वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, काबू

पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध : डीजीपी

पंजाब पुलिस ने कनाडा आधारित आतंकवादी अर्श डल्ला के चार सहयोगी किए गिरफ्तार, तीन पिस्तौल बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : संगठित अपराध के खात्मे के लिए जारी अभियान के दौरान, पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त आॅपरेशन में कनाडा आधारित आतंकवादी अर्श डल्ला और एक अन्य विदेशी हैंडलर के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से .32 बोर की तीन पिस्तौल और 16 कारतूस बरामद किए गए। यह जानकारी आज डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।

शोरूम मालिक को धमकाकर मांगी थी फिरौती

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपने विदेशी हैंडलर दलजीत सिंह उर्फ निंदा के निर्देश पर 1 और 2 दिसंबर की मध्यरात्रि को मोहाली के फेज-11 स्थित कार एक्सेसरीज के शोरूम के मालिक को धमकाने और पैसे वसूलने के इरादे से शोरूम पर फायरिंग की। दलजीत सिंह उर्फ निंदा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, जो फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका भाग गया था और वहां एक चरमपंथी गैंगस्टर के साथ जुड़ गया।

डीजीपी ने कहा कि यह मॉड्यूल अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ था और उसके इशारे पर पंजाब में अन्य अपराधों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस मॉड्यूल में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तारी में अहम साबित हुई सीसीटीवी फुटेज

टीमों ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी और सबूत इकट्ठा किए, जिससे अपराध में शामिल दो शूटरों समेत आरोपियों की पहचान हुई। तेज कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने आरोपियों को तब ट्रेस किया जब वे अपनी स्विफ्ट कार में यात्रा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मोहाली के पास फोकल प्वाइंट से आरोपियों को अपराध में इस्तेमाल हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार