बदमाशों ने 3 गार्डो को गन प्वाईंट पर बंधक बनाकर कंपनी में की लूटपाट

0
404
The miscreants robbed the company
आज समाज डिडिटल,पलवल:
तीन गार्डो को गन प्वाईंट पर बंधक बनाकर कंपनी में लूट की गई। बदमाश गार्डो को कंपनी के इलेक्ट्रिक रूम में बंद कर कैश, मोबाइल तथा कंपनी का सामान लूटकर ले गए। चान्दहट थाना पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। चान्दहट थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश चंद ने बताया कि रसूलपुर स्थित क्रिस्टल क्राप प्रोटेक्शन लिमिटेड कंपनी के साइट इंचार्ज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 25 अप्रेल की रात को साढे 12 बजे नकाबपोश चार व्यक्ति सिक्योरिटी रूम के पीछे से तार काटकर अंदर आए।

सभी ने हाथों में थे देशी कट्टा और सरिये

सभी ने हाथों में देशी कट्टा और सरिया लिए हुए थे। कंपनी में डयूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विन्देर सिंह, प्रताप सिंह और संजय शर्मा पर अचानक हमला बोल दिया। चारों बदमास ने तीनों गार्डो को गन प्वाइंट पर ले लिया और हाथ बांधकर मोबाइल फोन लूट लिए। एक आरोपित बदमाश गन प्वाईंट पर निगरानी करता रहा और तीन सामान एकत्र करते रहे। आरोपियों ने ट्रांसफार्मर से कपलर क्वाइल, यूपीएस और गार्ड वीरेन्द्र सिंह से 3100 रुपये, प्रताप सिंह से 800 रुपये तथा संजय शर्मा से 1000 रुपये लूट लिए। गार्डो को इलेक्ट्रिक रूम में बंद कर मैन गेट से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अभी तक सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।  जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा|

अनियंत्रित बाइक पेड से टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

गृहमंत्री से की मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले के भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात, हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का उठाया मुद्दा 

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Connect With Us: Twitter Facebook