Jhajjar News: फायरिंग करके भागे बदमाशों ने झज्जर पुलिस पर तानी पिस्टल

0
101
Jhajjar News: फायरिंग करके भागे बदमाशों ने झज्जर पुलिस पर तानी पिस्टल
Jhajjar News: फायरिंग करके भागे बदमाशों ने झज्जर पुलिस पर तानी पिस्टल

गाड़ी चढ़ाने का भी किया प्रयास
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: रोहतक से फायरिंग करके भागने वाले बदमाशों ने झज्जर में पुलिस पर पिस्टल तान दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। बाद में बदमाश पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई है।

देर रात झज्जर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि रोहतक में फायरिंग करके बदमाश भागे हैं। जो काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार हैं। शिकायत में पुलिस कर्मचारी ने बताया कि झज्जर पुलिस ने डीघल टोल पर चेकिंग के लिए नाका लगा दिया। काली स्कॉर्पियो आई तो रोकने की बजाय पुलिस कर्मी पर चढ़ाने का प्रयास किया।

तलाशी लेने के दौरान पुलिस कर्मी पर तानी स्टिल

पुलिस ने डीघल टोल पर नाका लगाया था। टोल होने के कारण स्कॉर्पियो रोकनी पड़ी और दो बदमाश स्कॉर्पियो से नीचे उतरे जिनको चैक किया गया तो उनमें से एक बदमाश ने पुलिस कर्मी पर ही पिस्टल तान दी। जबकि पुलिस कर्मचारी ने एक दम पिस्टल पर हाथ मार दिया जो कि लड़के के हाथ से नीचे गिर गई। इतने में स्कॉर्पियो को अंदर बैठे ड्राइवर ने गाड़ी को स्टार्ट करके भगा लिया और वो बदमाश भी उसमें बैठकर भाग गए।

ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती