आज समाज डिजिटल, पानीपत:
हरियाणा के पानीपत में दिनदहाड़े भीड़ के बीच दो नकाबपोश बदमाश शाम लगभग 4:30 बजे किराना स्टोर मालिक पर तीन फायर कर भाग गए। वारदात करने के लिए आते हुए और गोली मारने के बाद भागते हुए हमलावर पास लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं।
असंध रोड स्थित ज्योति कॉलोनी में अनमोल पुत्र राजेंद्र पिछले काफी सालों से किराने की दुकान चला रहे हैं। शाम लगभग 4:30 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे कि रुमाल से मुंह को ढके हुए दो युवक दुकान पर पहुंचकर कुछ ही सेकंड में उस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने उस पर कुल तीन गोलियां चलाई, जिनमें से एक गोली साइड से होकर निकलती है तो दूसरी गोली दुकान पर खड़े विशाल के पास से होकर निकल जाती है, लेकिन तीसरी गोली अनमोल की जांघ पर जा लगती है।
घायल युवक अनमोल ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दो युवक वहां पर पहुंचे और उन्होंने उस से सिगरेट मांगी। इसके बाद उन्होंने बिना किसी कारण उस पर गोलियां चला दी। आसपास के लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया और घायल को पानीपत के एक निजी अस्पताल में लाया गया। घटना के प्रत्यादर्शी विशाल ने बताया कि उसकी सामने ही किराने की दुकान है और वारदात के समय वह अनमोल के पास ही खड़ा था। दोनों युवकों ने आते ही बिना किसी कारण के गोलियां चला दी।
यह कहती है पुलिस
डीएसपी संदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों द्वारा युवक को तीन गोलियां मारी गई है। पीड़ित के बयान लिए जा रहे हैं। सारे मामले की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत अभी स्थिर है। अस्पताल के संचालक डा. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल गोली युवक की जांघ से आॅपरेशन कर गोली को निकाला जाएगा।